शुक्रवार, 1 जून 2012

प्यार हो गया है ,,,,,,


प्यार हो गया है,

देखा उनको तो खुद से एतबार खो गया है,

पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया है!


चुन्नी गले में लपेटे, मासूम सा चेहरा,

भोली सी चंचलता पे दिल निसार हो गया है!


तुम्हें देख कर ही जाना प्यार क्या है,

सूने दिल मे प्यार का विस्तार हो गया!


तुम्हे पता हो न हो मेरे हमदम,

तुम्हारी याद ही मेरा संसार हो गया है!


काश कह पाती मुझसे तू तेरा फैसला,

लेकिन अब तो धीर सिर्फ इन्तजार हो गया!

dheerendra,"dheer"

18 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूबसूरत यादों का सुहाना संसार... सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  2. दिल अपना भी बे -करार हो गया है ...बढ़िया प्रस्तुति रोमांचित करती ...तस्वीर बनाती ...जाना की .. .कृपया यहाँ भी पधारें -

    शगस डिजीज (Chagas Disease)आखिर है क्या ?
    शगस डिजीज (Chagas Disease)आखिर है क्या ?

    माहिरों ने इस अल्पज्ञात संक्रामक बीमारी को इस छुतहा रोग को जो एक व्यक्ति से दूसरे तक पहुँच सकता है न्यू एच आई वी एड्स ऑफ़ अमेरिका कह दिया है .
    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    गत साठ सालों में छ: इंच बढ़ गया है महिलाओं का कटि प्रदेश (waistline),कमर का घेरा
    साधन भी प्रस्तुत कर रहा है बाज़ार जीरो साइज़ हो जाने के .

    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  3. Vaah ... Pahli nazar ka pyaar ...Aur pyaar ka vistaar ... Kya baat hai ..
    Lajawab likha hai ...

    जवाब देंहटाएं
  4. तुम्हें देख कर ही जाना प्यार क्या है,
    सूने दिल मे प्यार का विस्तार हो गया!

    जब प्यार किसी से होता है...
    तो बस ऐसा ही होता है...!!

    जवाब देंहटाएं
  5. तुम्हे पता हो न हो मेरे हमदम,

    तुम्हारी याद ही मेरा संसार हो गया है!


    behtareen rachana !

    जवाब देंहटाएं
  6. काश कह पाती मुझसे तू तेरा फैसला,

    लेकिन अब तो धीर सिर्फ इन्तजार हो गया!
    बढ़िया इंतजारी है ...न कोई वक्त ,न कोई उम्मीद, न कोई वायदा
    खड़े थे रह गुज़र पर अधीर ,करना था तेरा इंतज़ार .
    कृपया यहाँ भी पधारें -
    साधन भी प्रस्तुत कर रहा है बाज़ार जीरो साइज़ हो जाने के .
    गत साठ सालों में छ: इंच बढ़ गया है महिलाओं का कटि प्रदेश (waistline),कमर का घेरा
    http://veerubhai1947.blogspot.in/

    लीवर डेमेज की वजह बन रही है पैरासीटामोल (acetaminophen)की ओवर डोज़
    http://kabirakhadabazarmein.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  7. खुबसूरत यादों का सुन्दर सफर....

    जवाब देंहटाएं
  8. वो भूली दास्ताँ लो फिर याद आ गई
    बढ़िया प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर प्रस्तुति....

    तुम्हे पता हो न हो मेरे हमदम,

    तुम्हारी याद ही मेरा संसार हो गया है!

    जवाब देंहटाएं
  10. पहली नजर का प्यार
    छुपाओ जितने
    कोई भूला नहीं,
    देखे कितने!

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत सुन्दर, हृदय से लिखी रचना ...सुन्दर प्रस्तुति....

    जवाब देंहटाएं
  12. bahut -bahut khoob -----sir
    kya gazal likhi hai bahut hi achha laga
    hardik dhanyvaad
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत खृबसूरत प्रस्तुति .....।

    जवाब देंहटाएं